SELF IMPROVEMENT POEM
कमरे के दीवारें
पूछ रही थी मुझसे
तेरे पास कोई आता नहीं
या तनहाई तुझे
बुलाती है .....
जाती क्यों नहीं
है इसके बाहर
किस बात से इतना घबराती
है।
SELF IMPROVEMENT QUOTES IN HINDI
आज भी उलझन होती है
तेरे नाम से
ना जाने कौन
सा रिश्ता है
तुझसे जो सुलझता
ही नहीं ||
FB CAPTION
कुछ उलझनों के
जबाव का
इंतजार छोड़ ही देना चाहिए,,
SELF IMPROVEMENT STATUS
जरूरी तो नहीं हर उलझनोंके जबाव मिल ही जाए...
SELF IMPROVEMENT FB STORY
नींद चुराने वाले
पूछते हैं
सोते क्यों नही,
इतनी ही फिक्र
है
तो फिर हमारे
होते क्यों नही।
SELF IMPROVEMENT STATUS IN HINDI
लाख संवार लो
तुम
जिस्म को अपने,
मोहब्बत तो तुम्हारे
अल्फाज़ो से ही
करते है ||
SELF IMPROVEMENT QOUTES FOR GIRLS
एक ख्वाब मुठ्ठी
से खोला है मैंने
और नींद की आंखें जगाईं
हैं
अब कहाँ तक उड़ेगा ख्वाब
जाने
मैंने उम्मीद की
पलकें उठाईं हैं
SELF IMPROVEMENT THOUGHTS
पर किसी से लिये हैं
उसने या
खुद ही उसने पंख उगाए
हैं
वो ज़मीं पे रहने वाला
कहाँ है
उसने घर अपने गगन में
बताए हैं
रह जाए वो यहीं कहीं
मुझ तक
मैंने दरिया पर
चाँदनी बिछाईं हैं
SELF IMPROVEMENT THOUGHTS FOR GOOD MORNINGS MESSAGE
अब कहाँ तक उड़ेगा ख्वाब
जाने
मैंने उम्मीद की
पलकें उठाईं हैं
SELF IMPROVEMENT ATTITUDE THOUGHTS IN HINDI
मैं जो उससे इरादे अपने
कह दूँ
वो नादां क्यूँ
सहम सी जाती है
वो पूंछती है
ऐसे कई सवालों
को
उसका मुझ पर वहम सा
जाता है
उसको ही बंद कर के
आंखों में
न जाने कितनी
रातें बिताईं हैं
SELF IMPROVEMENT ATTITUDE THOUGHTS FOR STATUS
अब कहाँ तक उड़ेगा ख्वाब
जाने
मैंने उम्मीद की
पलकें उठाईं है।
SELF IMPROVEMENT FOR BREAKUP
तेरी मुस्कान से,
सुधर जाती है तबियत मेरी,
बताओ ना,
तुम इश्क़ करते
हो या इलाज़
।।
SELF IMPROVEMENT ATTITUDE BREAKUP
फ़िर एक श्याम
ढलने को है,
किससे बात करे,
किससे मुलाक़ात करे,
किससे दर्द बाटे,
किससे ख़ुशी,
यही सोच में फ़िर दिन
निकाल दिया....!!
SATYA BACHAAN
कटु परंतु सत्य 👇जमाने को न जलाया करिये
हो सके तो घर मे माँ - बाप के पैर
दबाया करिये..
LOVE IMPROVEMENT SHAYARI
उंगलिया थाम कर चलने की
आदत सी थी,
पर अफसोस इसकी उम्र बड़ी
छोटी थी..
रिश्ते बनाये रखना
यूँ तो कुछ फासले है
पर साथ होने का एहसास बनाये रखना
रूठे हुए दिल को भी
मिलने की आस बनाये रखना...
जब तक खुद का था बड़ा खुश
सा रहता था,,
जब से खुद को किसी और मे
खोजने की ख्वाहिशें पाली है
उलझनों से दोस्ती सी हो गई हैं अब..
KARMA IMPROVEMENT STATUS
सिर्फ कर्म को मानते थे
हम
अब तो शायद तसल्ली के
लिए
किस्मत पर भी भरोसा सा
हो
गया है,,
ग़र कोई चीज मेरी है
तो वो मिलेगी
जरूर...
inspirational SELF IMPROVEMENT
उलझे हुए धागों
में
मोती पिरोया नहीं
करते,,
क्यूंकि अक्सर वो
धागे
टूट जाया करते
हैं..
aag laga dene wala motivation status
पैर नही "हाथ" खीचोशायद कोई अपना ऊपर आ जाये !
परिंदों की आवाज़ ने चहचहाने का ज़ोर दिया है
उड़ते ही कट जाती है किसी न किसी की डोर...
फिर भी आज नई उमंग से उड़ने का मन किया है
🕊️🕊️
aag laga dene wala motivation quotes in hindi
ना अब कोई सफाई होगी
,
ना अब कोई बड़ाई होगी
,
हाँ मै गन्दा
हूँ बस बात खतम ,
अब होगी तो सिर्फ मेरी
बुराई होगी ,
motivational thoughts
ना इससे Aage कभी गया ,Or ना कभी मै जाउगा ,
Ha गलत हूँ मै गलत सही
ना खुद को सही ठहराऊगा ,
मरने को मर जाऊगा पर कभी हद से
आगे ना जाऊगा ,
IMPROVEMENT QOUTES
करदो निलाम मुझे किसी बस्ती मे
मै वही का बन के रह जाऊगा ,
जालिम इन्सान से अच्छा तो मै
जानवर बनजाऊगा ,
THOUGHTS
झूठी शान लोगो को भाती है ,वा रे इन्सान क्यूँ क्या सच सुनने मे शर्म आती है ,
अच्छा बनकर क्या
पहाड तोड जाओगे
,
अबे जब मुहँ लगेगा निचे
तो अपने आप उठ जाओगे
,
दिल को कुछ दर्द भी
देना जरूरी है,
जहर इस ज़िन्दगी
का पीना जरूरी
है।।
थोड़ा दूसरों के
काम आ सके हम,
कुछ ऐसा भी तो करना
जरूरी है।।
ये महफ़िल समझ
ना पाए आपकी
बातों को,
खुद को थोड़ा मासूम बनाना
भी जरूरी है।।
कोई भी नही सुनता हमारी
दिल की बातों
को,
लगता है अब दर्द को
दबा देना ही जरूरी है।।
नींद को पलकों
पे रख लो आप सब,
हमारे लिए आंखों
में ख्वाबों को
जीना जरूरी है।।
सोचते हैं अब याद ना
किया जाये उसको,
उसे भी दो घड़ी चैन
से रहने देना
जरूरी है।।
दुनियां के डर से हमेशा
चलते रहे भीड़ वाली राहों
पर,
अब मंजिल के
लिए खुद में भीड़ बनाना
जरूर है।।
इस दुनिया में
आए अकेले हैं
जाना भी यहां से अकेले
हैं,,
फ़िर ना जाने क्यू इस
जिन्दगी
का सफर तय करने को
हम,,
कभी दोस्त, तो
कभी हमसफ़र
की जुस्तजू करते
हैं...
ALSO VISIT
RICH DAD POOR DAD PDF DOWNLOAD FOR FREE | by Robert T. Kiyosaki
0 Comments