हर बात दिल पर लगाओगे तो रोते रह जाओगे जो जैसा है उसके साथ वैसा बनना सीखो ।। 


जिन लोगों में जीवन उफन रहा है, उन्हें जीने के लिए कोई मकसद नहीं चाहिए, जीवन अपने आप में एक मकसद है ।।

यहां कोई किसी का खास नहीं होता, 
 लोग तभी याद करते हैं जब उनका टाइम पास नहीं होता ।। 
🌺🌸 शभ दिवस 🌸🌺

अगर भरोसे के बारे में आपकी सोच यह है कि दूसरों को आपकी उम्मीद के मुताबिक बर्ताव करना चाहिए , तो यह भरोसा नहीं चालाकी है ।।
🌺🌸 शभ दिवस 🌸🌺

जिंदगी जीना आसान नहीं होता ,
बिना संघर्ष के कोई महान नही होता,
जब तक न पड़े हथोड़े की चोट,
पत्थर भी भगवान नहीं होता ।।
🌺🌸 शभ दिवस 🌸🌺

लोग खुशी के पीछे भागते हैं इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं कि वे खुशी तलाश करते हैं , 
इसका मतलब यह है कि  लोग सिर्फ खुश लोगों की ओर आकर्षित होते है यदि आप दुखी हैं तो संभवतः आप अकेले ही होंगे ।।
🌸 सप्रभातम् 🌸

अगर सफर का मज़ा लेना सीख लिया, तो सफलता आए या असफलता इससे कुछ फर्क नही पड़ता। क्योंकि सफर का मज़ा तो आपने पहले ही ले लिया है।

🌺🌸 शभ दिवस 🌸🌺

आपकी अनुमति के बिना आपको कोई नही तोड़ सकता। जो हमारा दिल तोड़ते है उन्हें हम ही उसका अधिकार देते है।
शुभ दिन


खुशी एक तितली की तरह है। जितना उसे पकड़ने की कोशिश करोगे वह उतनी हाथ से छूटती जाएगी। लेकिन अगर शांति से बैठोगे तो वह आपके ऊपर आकर बैठ जाएगी।
🌸 सप्रभातम् 🌸

दूसरों का सम्मान करना, सम्मान अर्जित करने का सबसे अच्छा साधन है।

तो हमेशा दया का भाव रखें और सब के लिए रखें , चाहे गरीब हो या अमीर।

"मैं नहीं जानता" मन की कोई नकारात्मक अवस्था नहीं है । 
जितने सारे खोज किए गए है, इसी अहसास से हुए है ।।


जितने आप अपने कामों को करने के लिए कठोर रहेंगे उतनी ही आपकी जिंदगी आसान होगी ।
और जितना अधिक आप अपने कामों को टालते जाएंगे उतनी जिंदगी कठोर होती चली जायेगी ।।



दिखावा और झूठ बोलकर व्यवहार बनाने से अच्छा है सच बोलकर दुश्मन बना लो आपके साथ कभी विश्वासघात नहीं होगा ।।


जब हम बड़े हो जाते हैं, 
तो हमसे पेंसिल लेकर पेन शायद इसलिए दिया जाता है, 
ताकि हम समझ जाए कि हमारी गलतियों को मिटाना अब आसान नहीं है ।।7

जिन्दगी को जीओ, उसे
समझने की कोशिश ना करो
वक्त के साथ चलो
वक्त को बदलने की कोशिश
ना करो!!!!

दोस्तों जिस दिन आपकी "📱फोन वाली लत" "📓किताबों की लत" में बदल जाएगी ना फिर कामयाबी आपके पास खुद चलकर आएगी ।।


मेरे लिए किसी से 
रिश्ता रखने का मतलब है,

ईमानदारी, भरोसा और अपनापन...

अहंकार मत पालिये जनाब, 
वक़्त के समंदर में 
कई सिकंदर डूब गए है ।।

🌺🌸 आपका दिन मंगलमय हो 🌸🌺

जिंदगी सिर्फ एक बार मिलती है इसे बेबी ,बाबु, सोना, मोना , धनिया , पुदीना के पीछे बर्बाद न करे ; आपके माँ बाप को आपसे बड़ी उम्मीदे है ....

मनुष्य अपने जीवन में पुर दिन काम करके इतना नही थकता जितना वह एक पल की चिंता से थक जाता है।

आकर्षण तो कही भी हो सकता है..!!!

पर समर्पण कही - एक ही जगह होता है.....!!

CHEHRE MOVIE, A BLOCKBASTER OR FLOP ? | SEE CAST AND CREW | REVIEWS AND RELEASE DATE